भाजपा नेता पर फर्जी हैसियत प्रमाणपत्र से लाखों के टेंडर लेने का आरोप
भाजपा नेता पर जालसाजी कर तहसील से अपनी पत्नी के नाम हैसियत प्रमाणपत्र हासिल करने और इसके जरिये विभिन्न विभागों में लाखों के टेंडर हासिल करने का आरोप लगा है। यही नहीं, डीएम और एसडीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि भाजपा नेता ने एक मंजिला भवन को बहुमंजिला दर्शाकर हैसियत प्रमाणपत्र लिया है।
 

सोत मोहल्ला निवासी फिरोज खान की ओर से भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि भाजपा नेता ने 31 मई, 2019 को एसडीएम कार्यालय से अपनी पत्नी के नाम पर हैसियत प्रमाणपत्र हासिल किया। जिस संपत्ति पर यह प्रमाणपत्र लिया गया है, उस पर एक मंजिला भवन बना है जबकि हैसियत प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए इस भवन को बहुमंजिला दर्शाया गया है।
 


नगर निगम समेत अन्य विभागों में लाखों के टेंडर हासिल कर लिए गए



आरोप यह भी है कि इसी संपत्ति पर जिला सहकारी बैंक से 12 लाख का लोन लिया गया है। इसके बाद इस संपत्ति पर लोन नहीं होने का प्रमाणपत्र भी बनवा लिया गया है। आरोप है कि जालसाजी कर हैसियत प्रमाणपत्र बनवाकर नगर निगम समेत अन्य विभागों में लाखों के टेंडर हासिल कर लिए गए हैं।

उन्होंने मामले की जांच पूरी होने तक टेंडर और इससे जुड़े भुगतान आदि की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो हैसियत प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में होगी।